अपराध

निचलौल कस्बे में फैशन प्वाइंट की दुकान से नगदी सहित लाखों का सामान चोरी ,मचा हड़कंप

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- निचलौल शहर के कृष्णा नगर वार्ड में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर फैशन प्वाइंट नाम की दुकान से नगदी और लाखों रुपए के सामान उड़ा दिए । इतना ही नहीं चोर दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन भी उठा ले गए। घटना की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना का निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित संतोष कुमार गुप्ता ने बताया की वह निचलौल शहर के कृष्णा नगर वार्ड में मेन तिराहे के पास अजय फैशन प्वाइंट की दुकान चलाते हैं। वह हर रोज की तरह शनिवार रात में भी दुकान बंद कर वापस घर लौट गए। इसी बीच आधी रात को चोर सेंध लगाकर घुस गए। चोरों ने दुकान के काउंटर में रखे करीब 50 हजार रूपये नगद सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया साथ ही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ उठा ले गए। चोरी की घटना ब्लॉक परिसर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमे दो युवक मुंह को छुपाते हुए घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश